शिव लहरी युवा संगठन भीलवाड़ा की ओर से रक्तदान शिविर हुआ संपन्न

भीलवाडा,राजस्थान
भीलवाडा - शिव लहरी युवा संगठन भीलवाड़ा की ओर से महात्मा गांधी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 14 यूनिट रक्तदान हुआ शिव लहरी यूवा संघठन के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ओर रक्तदाता राहुल माली, महावीर साहू, शिवराज गुर्जर, मुकेश गुर्जर,कमलेश भाम्बी, प्रदीप धोबी, यशराज माली, सेसपाल साहू,भागचंद माली, राजेश साहू, कमलेश रजक, मनोज रजक, गौरव गगड़, मुकेश सुवालका ने रक्तदान किया इस मौके पे समिति के सदस्य साँवर माली, सोनू माली, विष्णु सिखवाल आदि उपस्थित थे सभी ने हमेशा रक्तदान में सहयोग की बात कही
- राजकुमार गोयल की विशेष रिपोर्ट






