आज़ाद शाखा द्वारा शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न

भारत को जानो शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रियांश शर्मा पीयूष शर्मा एवं वरिष्ठ वर्ग में योगेश्वरी सुखवाल भैरव शंकर राव प्रथम रहे , कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के विजेता 3 अक्टूबर को आयोजित प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे

Sep 25, 2021 - 20:13
 0
आज़ाद शाखा द्वारा शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न

भीलवाडा / ब्रजेश शर्मा 

भीलवाड़ा 25 सितंबर भारत विकास परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी ने बताया कि भारत विकास परिषद, शाखा चंद्रशेखर आज़ाद द्वारा शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता आज स्थानीय भारत विकास भवन पर सम्पन्न हुई।

शाखा प्रकल्प प्रभारी पुनीत सोनी और अभिषेक बाहेती ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाखा द्वारा ऑनलाइन विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गत 10 सितंबर को हुआ था जिसमें 20 विद्यालयों ने भाग लिया था उसमें से सर्वश्रेष्ठ 6 टीमों की शाखा स्तरीय प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुई।

     शाखा अध्यक्ष अनुज मुछाल और सचिव दीपेश खण्डेलवाल ने बताया कि कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में राजेंद्र मार्ग माध्यमिक विद्यालय के प्रियांश शर्मा और पीयूष शर्मा प्रथम स्थान पर रहे और वरिष्ठ वर्ग में सर्वोदय शिक्षण संस्थान के योगेश्वरी सुखवाल और भेरुशंकर राव प्रथम स्थान पर रहे अब ये विद्यार्थी प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता जो कि 3 अक्टूबर को शाहपुरा में आयोजित होगी उसमें आज़ाद शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

       इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भाविप के जिला सचिव  मुकेश  लाठी और प्रांतीय संयोजक अमित सोनी द्वारा दीप प्रज्वलन कर और सामुहिक वंदेमातरम से हुआ, मुकेश  लाठी ने बच्चों को भारतीय संस्कृति से जुड़ते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया अंत मे राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम पुनीत सोनी, अभिषेक बाहेती, दिलीप मालीवाल, आदित्य मुछाल, अमित सोनी, अनुज मुछाल, दीपेश खण्डेलवाल सहित विद्यार्थियों के परिजनों और शाखा सदस्यों की उपस्थिति रही।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................