समारोह पूर्वक मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Jan 26, 2022 - 02:27
 0
समारोह पूर्वक मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। मंगलवार को 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी जे पी बैरवा थे जबकि अध्यक्षता अब्दुल वहीद खिलजी प्रधानाचार्य ने की। कार्यक्रम में नव मतदाताओं का माला पहनाकर सम्मान किया गया तथा मतदाता पहचान पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जेपी बैरवा ने कहा कि लोकतंत्र में सबको मत देने का अधिकार है। हमें मतदान के लिए पूरी तरह से जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नौजवानों से आह्वान किया कि वह जल्द से जल्द अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। उन्होंने इस कार्य हेतु बीएलओ एवं सुपरवाइजर के माध्यम से सुगम तरीके से नाम जुडवाने  की बात कही। इस अवसर पर  श्रेष्ठ कार्य करने वाले 20 बीएलओ एवं सुपरवाइजर को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चुनाव शाखा प्रभारी रामअवतार बंजारा, व्याख्याता महेश चंद्र सोनी, मेवाराम, रामनिवास किरडोलिया,  हंसराज, अब्दुल रऊफ, भंवरलाल हर्षवाल, दिलीप सिंह शेखावत, डी पी व्यास, शाहरुख अली, कमलेश कुमारी, गिरधारी परिहार, रामेश्वर लाल डूडी, कैलाश चंद विश्नोई, हीराराम सोहू, कमलेश कुमारी, आनंद कंवर, परसा राम सहित अनेक लोग उपस्थित थे। 

  • यह हुए सम्मानित:::: 

सुपरवाइजर नवरत्न देव, रामदेव पारीक, रतन सिंह राजपुरोहित, रामचंद्र पूनिया, बख्तावर सिंह राजपुरोहित, ओम प्रकाश, भंवरलाल कपूर, छगनलाल, अलताफ हुसैन, ओमप्रकाश कुमावत, दिलीप सैनी, अमरचंद सांखला, हरिप्रसाद सोनी, राजेंद्र कुमार, रामकिशोर मीणा, सुरेश मीणा, अर्जुन राम गांधी, चंद्रकांत त्यागी, कमल राज सिंह।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है