वृहद रोजगार सहायता शिविर में 1576 युवाओं ने दिया साक्षात्कार

भरतपुर, 19 दिसम्बर। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय भरतपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार सहायता शिविर का आयोजन श्रीजसंवत प्रदर्शनी नुमाईश मैदान भरतपुर में किया गया। शिविर में 28 नियोजक 1600 रिक्तियों के साथ उपस्थित हुए, मौके पर 1576 युवाओ ने साक्षात्कार में भाग लिया।
निदेशक रोजगार धर्मपाल मीणा ने दीप प्रज्जवलन कर शिविर का उद्घाटन किया तथा सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया। उन्होंने उद्घाटन भाषण में निजी क्षेत्र के नियोजकों को योग्य युवाओं को समुचित अवसर उपलब्ध कराने का आव्हान किया। उपनिदेशक जिला रोजगार कार्यालय रघुवीर सिंह मीणा शिविर के बारे मे जानकारी देते हुए प्रशिक्षण, स्वरोजगार एवं निजी क्षेत्र में अवसरों की पहचान कर रोजगार वृद्धि के बारे में जानकारी दी। विशिष्ठ अतिथि एवं मेला प्रभारी के रूप में संयुक्त निदेशक रोजगार सेवा निदेशाालय श्यामलाल साटोलिया एवं स्किल विशेषज्ञ पुरूषोत्तम चाहर तथा जिला रोजगार अधिकारी विकास कुमार उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय






