श्यामपुर स्थित शराब कंपनी के सेनेटाइजर प्लांट में लगी आग, मचा हड़कंप

बहरोड (अलवर,राजस्थान) बहरोड उपखण्ड के श्यामपुर गांव के बनी शराब कंपनी के सेनेटाइजर प्लांट में आग लग जाने से हड़कंप मच गया । आग की सूचना बहरोड दमकल को दी गई । लेकिन कंपनी प्रबंधन व मजदूरों ने आग बुझाने के प्रयास में जुट गई । मोके पर मौजूद लोगों ने बताया की श्यामपुर गांव में शराब बनाने वाली ग्लोब्स कंपनी में मंगलवार दोपहर अज्ञात कारणों से सेनेटाइजर बनाने वाले प्लांट में आग लग गई । जिसके बाद कंपनी परिसर में लगे उपकरणों से आग बुझाने में जुट गए । साथ ही नीमराणा बहरोड से पहुंची दमकलों ने भी आधा घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । आग से हुए नुकसान के बारे में अभी पता नही चल पाया है ।
- रिपोर्ट- योगेश शर्मा






