घर से सुबह टहलने के लिए निकली महिला से रास्ता पूछने के बहाने लूटे जेवर

सीकर के खंडेला इलाके में रास्ता पूछने के बहाने बदमाशों ने महिला के गले से उसके जेवर तोड़ लिए। महिला सुबह टहलने के लिए निकली थी। इसी दौरान रास्ता पूछने के बहाने बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खंडेला कस्बे के निवासी विकास कुमार ने खंडेला पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि उसकी मां सुबह 4:10 पर घर से टहलने के लिए निकली थी। इसी दौरान एक नीले रंग की गाड़ी आई। गाड़ी में दो लोग बैठे थे। जो रास्ता पूछने के बहाने विकास की मां के पास आए। इस दौरान उन बदमाशों ने मां के गले में पहने हुए सोने के जेवर तोड़ लिए। जिनकी कीमत करीब 2 से 3 लाख रुपए है।






