मेंटेनेंस के अभाव में आज फिर लगी आग, नींद से जागा निगम

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर किसानों पर भारी पड़ी। आज फिर जहाजपुर थाना क्षेत्र के संतोष नगर के पास खेतों में अचानक आग लग गई। आग का कारण इस बार भी वही बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट खेत की बाड़ पूरी तरह जलकर राख हो गई।
सूचना मिलने पर अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक किसानों की फसलें जल चुकी थीं। इससे पहले भी ग्राम गांगीधला, मोतीपुरा, धुवांला, केशव विलाश और धांधोला जैसे ग्रामीण इलाकों में लगातार फसल जलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली लाइनों का मेंटेनेंस लंबे समय से नहीं हुआ है। अंडर स्पान की दूरी अधिक होने और ढीले तारों के कारण तेज हवा में तार एक-दूसरे से टकराते हैं, जिससे चिंगारियां निकलती हैं और खेतों में आग लग जाती है।






