डीडीयू /मुगलसराय रेलवे मंडल के नवागत डीआरएम उदय सिंह मीना ने कार्यभार संभाला

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे के वार्ड नंबर 24 के निवासी उदय सिंह मीना ने डीडीयू मंडल के बुधवार को नए मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। वे राजेश गुप्ता का स्थान लेंगे।उदय सिंह मीना 1990 बैच के एससीआरए (Special Class Railway Apprentice और 1993 बैच के आईआरएसएमई (Indian Railway Services of Mechanical Engineering) सेवा के अधिकारी हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई डिग्री प्राप्त की है और साथ ही एमबीए (ऑपरेशन एंड फाइनेंस) की पढाई की है। उदय सिंह मीना केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव के पैनल में भी चयनित हैं।
उदय सिंह मीना का रेलवे करियर सेंट्रल रेलवे से शुरू हुआ था,जहां उन्होंने मुंबई,पुणे और सोलापुर जैसे प्रमुख मंडलों में महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए आधारभूत परिवर्तन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय के निदेशक के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है,जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार म्यूजियम का नवीनीकरण किया। इसके अलावा,उन्होंने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत डी.पी.आई.आई.टी. (डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड) में निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दीं।
उदय सिंह मीना ने डय़ूक यूनिवर्सिटी, यू.एस.ए. से वित्तीय विकेंद्रीकरण तथा रणनीतिक प्रबंधन एवं व्यवसाय नियोजन में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यू.ई.एफ) में भारत की भागीदारी में भी अपने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उदय सिंह मीना ने खेलों में भी रेल विभाग का प्रतिनिधित्व किया है। उदय सिंह मीना मूल रूप से वार्ड संख्या 24, उदयपुरवाटी, जिला झूंझूनू, राजस्थान के रहने वाले हैं एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी अधिकारी हैं।






