भावरिया की गर्मियों में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने की मुहिम लाई रंग

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में शनिवार को ओम शिव गौशाला परिसर में झडाया बालाजी मंदिर के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए l गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए समाज सेवी मदनलाल भावरिया ने पक्षियों के लिए जगह-जगह परिंडे बांधने का जो संकल्प लिया है वह धीरे-धीरे रंग ला रहा है l समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने कहा कि पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें दाना पानी की रोज व्यवस्था करें l भावरिया ने बताया कि गर्मियों में पक्षियों के लिए पेड़ों पर लगेंगे परिंडे ताकि उनको भी मिल सके दाना पानी l भावरिया के द्वारा परिंडे लगाओ अभियान गर्मियों में पानी के लिए परेशान न हो मूक परिंदे अभियान धीरे-धीरे रंग ला रहा है l भावरिया ने बताया कि पचलंगी में गर्मियों के मौसम में उनका 101 परिंडे बांधने का संकल्प लिया है जो धीरे-धीरे रंग ला रहा है l इस दौरान ओम शिव गौशाला अध्यक्ष रामलाल बड़सरा, सचिव पाचूराम जांगिड़, सुरेश चोटिया ,रोहिताश सैनी ,लेखराज देवासी, राकेश मटोलिया, अशोक वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे l






