पेयजल संकट को लेकर महिलाओं - पुरुषों ने किया धरना प्रदर्शन

भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
रूपबास संघर्ष समिति द्वारा पेयजल संकट को लेकर वार्ड नंबर 22 23 नानपुर में सैकड़ो महिलाएं पुरुषों ने धरना प्रदर्शन किया गया संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने बताया की शासन एवं प्रशासन को 7 दिन का समय दिया गया था लेकिन मांग पत्र पर सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर निर्णय लिया गया की 21 अप्रैल सोमवार को नानपुर बन खंडेश्वर गंगा मंदिर कॉलोनी,जगन कॉलोनी से रैली निकाल करके उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा इस मौके पर संयोजक संजीव गुप्ता ने कहा कि हमारा आंदोलन गांधीवादी तरीके से चलता रहेगा लेकिन समय रहते सरकार ने जनता की समस्या का निराकरण नहीं किया तो सरकार से आर पार की लड़ाई भी करनी पड़ेगी साथ ही 21 अप्रैल की रैली के लिए संघर्ष समिति के सदस्यों ने धरना स्थल पर पीले चावल देकर निमंत्रण दिया की अधिक से अधिक महिला पुरुष रैली में भाग ले ।
इस अवसर पर दाताराम डीलर ,अजीत सिंह ,वीरेंद्र सिंह ,जगन सिंह भागवत ,मानसिंह, मक्खन पहलवान, कृष्णकांत शर्मा ,अभिषेक कटरा, प्रेम सिंह ,राजकुमारी, खेमेन्द्र सिंह मेवला ,मीरा मीना ,मछला कमलेश, हेमा ,गीता ,नीरज , कुमार ,सुनीता ,अंगूरी विमलेश ,श्यामवती, सोनिया ,बबीता ,साधना संदेश ,सुचिता , विमलेश राम धकेली भगवानदेई मुरारी राजेश बबली प्रेम सिंह ने विचार व्यक्त कर रैली में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की।






