गढ़बसई बनी पहली कोरोना वेक्सिनेशन लगाने वाली ग्राम पंचायत
थानागाजी / अलवर
दिनांक 23 जून 2021 को आयोजित कोरोना संक्रमण वैक्सीनेशन शिविर 45 प्लस में गढ़ वसई ने हंड्रेड परसेंट अचीवमेंट प्राप्त कर लिया है 933 में से 933 मैं45 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण कर दिया गया हैकोरोना कोर कमेटी मैं सरपंच रामेश्वर दयाल यादव ग्राम पंचायत गढ़ बसई सहायक अभियंता श्याम सुंदर शर्मा पी ई ई ओ रामशरण मीणा सुपरवाइजर , जीवन लाल वर्मा ग्राम विकास अधिकारी लीलाराम शर्मा बीएलओ जगदीश प्रसाद रेगर चुन्नी लाल शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू शर्मा फर्स्ट एंड सेकंड सहायिका एवं कोरोना कोर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे सौ परसेंट उपलब्धि के पक्ष में श्याम सुंदर शर्मा सहायक अभियता ने राजीव गांधी सेवा केंद्र गढ़ बसई में आकर शिविर समापन पश्चात सभी को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा अपने मुखारविंद से उन्होंने बताया कि मैं ग्राम पंचायत गढ़बस ईका नोडल अधिकारी भी हूं मुझे बहुत खुशी है की 39 ग्राम पंचायतों में गढ़ बस्सी ग्राम पंचायत ने 45 आयु वर्ग में 100% टीकाकरण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है सभी का आभार जताया धन्यवाद देकर मनोबल बढ़ाया रामेश्वर दयाल यादव सरपंच गढ़ बसई ने भी सभी को माला पहनाकर सम्मानित किया
रामशरण मीणा ने कोर टीम के सभी साथियों को धन्यवाद देकर आगे भी 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण कर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया सह सम्मान इस कार्य में ग्राम पंचायत गढ़बस ईको उपलब्धि प्राप्त हुई है जिसका एकमात्र कारण कोर कमेटी के ऊर्जावान कार्मिकों की सक्रियता प्रमुख रही है आप सभी को धन्यवाद 39 ग्राम पंचायतों में गढ़ बसई को प्रथम स्थान पर घोषित करने के लिए पी ई ई ओ गढ़बसई