शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की खानापूर्ति कर की गई कार्यवाही
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) अलवर जिले में चलाए जा रहे ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान के तहत राजगढ़ क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने की कार्रवाई की गई। प्राप्त बताया कि माचाड़ी चौराहा राजगढ़ स्थित सैनी मिष्ठान भंडार एवं जोधपुर मिष्ठान भंडार से कलाकंद का नमूना जांच हेतु लेकर प्रयोगशाला भिजवाया गया। इसी प्रकार मिर्च में मिलावट की शिकायत प्राप्त होने पर मेन बाजार राजगढ़ कस्बे में स्थित मुरारी लाल मोतीलाल से लाल मिर्च पाउडर का नमूना जांच के लिए लिया गया एवं शेष बची करीब 58 किलो लाल मिर्च पाउडर को मिलावट की आशंका होने पर जप्त किया गया।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयसिंह यादव एवं केशव गोयल मौजूद रहे। गौरतलब है कि वर्षों से खाध विभाग द्वारा अनेक बार मिलावटी वस्तुओं पर कार्यवाही की जाती रही हैं। लेकिन फिर बाजार में मिलावटी वस्तुएं बिकने लग जाती है यह एक बड़ा सवाल है। अगर शहर की बात करें तो यहां भी महज़ खाना पूर्ति कर मिलावटी वस्तुओं के लिए अभियान चलाया चलाया जाता है लेकिन अगले ही दिन फिर बाजार में मिलावटी सामान ग्राहकों के लिए उपलब्ध होता है ऐसा क्यों यह सोचने का विषय है
गौरतलब रहे कि इन दिनों राजगढ़ कस्बे सहित आसपास क्षेत्रों में नकली पेय, नकली ब्रांडेड देशी घी, नमकीन , मिलावटी मिठाईयां, कलाकंद, बर्फी,दूध आदि खुदरा में धड़ल्ले से बिक रही है। लेकिन अभी तक कार्यवाही शून्य रहने से उनके हौसले बुलंद बने हुए हैं।आखिर क्यों?