शहर में चोरी व लूट की वारदातों का किया खुलासा,4बाइक व 2 मोबाइल किये जब्त

Sep 23, 2021 - 04:00
 0
शहर में चोरी व लूट की वारदातों का किया खुलासा,4बाइक व 2 मोबाइल किये जब्त

भीलवाडा  / बृजेश शर्मा

 शहर में चोरी व लूट की वारदातों में लिप्त एक गिरोह का पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए आरोपियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में  अलग अलग जगह 13 वारदातें करना कबूल किया है । साथ ही इनसे चोरी की 4 बाइक व 2 मोबाईल भी पुलिस ने जब्त किये है । पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि 9 सितम्बर को प्रतापनगर थाने में मनोहर सिंह राणावत ने रिपोर्ट दी कि वह फैक्ट्री से घर जा रहा था । गंगापुर चौराहे के पास दो युवकों ने उससे लिफ्ट ली । राणावत ने दोनों को बाइक पर बिठा लिया । जोधड़ास फाटक से सौ फीट रोड के बीच दोनों ने बाइक रूकवाई और उसके साथ मारपीट कर बाइक , पर्स , चांदी के चेन और बैग छीन लिया और फरार हो गये । इसी तरह 4 सितम्बर की रात्रि को श्याम नगर निवासी रामनिवास पुत्र बालुराम शर्मा के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर नकदी व जेवरात चुरा ले गये थे । पुलिस ने दोनों प्रकरण दर्ज किये । इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा के सुपरविजन और पुलिस उपाधीक्षक शहर हरिशंकर ( आईपीएस पी ) के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । इस टीम ने प्रयास कर तीन बदमाशों माताजी का खेड़ा बनेड़ा हाल स्वरूपगंज निवासी पिंटू उर्फ नैना सांसी पुत्री नंदलाल सांसी , धर्मराज सांसी पुत्र कन्हैयालाल सांसी निवासी बाबाधाम के सामने और बिहारीपुरा मंगरोप निवासी मुकेश मीणा उर्फ ढांचा पुत्र भैरूलाल
 ये वारदातें कबूली : बाबा धाम मंदिर के सामने सूने मकान से नकदी व जेवर चोरी , विवेकानंद नगर में महाराज की होटल के पीछे से सोने चांदी के जेवर , नकदी व सामान चोरी , इन्द्रा मार्केट में राहगीर से 15 हजार रुपए और मोबाईल की लूट , महाराणा टॉकीज के पास कपड़े की दुकान मोबाईल व सामान चोरी , बड़ला चौराहे पर राहगीर से 4500 रूपए व पर्स लूट , कोर्ट के बाहर से बाइक , चित्तौडग़ढ़ कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोल पम्प से बाइक , बायोस्कोप के सामने सुभाषनगर में सूने मकान से 12 हजार रूपए , 7 किलो ताम्बा , बर्तन व अन्य सामान , चलानिया भैरूनाथ मंदिर से एक राहगीर से मोबाईल व 4500 रूपए की लूट , सांगानेरी गेट , एमजीएच से दो बाइक और एमजीएच परिसर में ही ठेले वाले से मोबाईल की लूट की वारदात कबूली है । ये थे टीम में : सीआई राजेन्द्र गोदारा , एसआई रामस्वरूप , ओमप्रकाश , हेड कांस्टेबल परसराम , कांस्टेबल चन्द्रभान , सुरेश , असलम , दशरथ सिंह और कुलदीप सिंह

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................