विधायक रूपाराम ने इन्दौखा पंचायत के विभिन्न गांवों में विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन

Jul 12, 2021 - 19:04
 0
विधायक रूपाराम ने इन्दौखा पंचायत के विभिन्न गांवों में विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन

मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने ग्राम पंचायत ईंदौखा के राजस्व ग्राम बिणजारी, देवगढ़, इंदौखा और गोठड़ी में विभिन्न कार्यों का उद्घाटन किया। विधायक मुरावतिया ने 3 थ्री फेस नलकूप, एक विद्युत सबस्टेशन एवं एक 3 किलोमीटर लंबी डामर सड़क का उद्घाटन किया। विधायक रूपाराम मुरावतिया ने स्थानीय सरपंच विक्रम मातवा, पंचायत समिति सदस्य प्रेमप्रकाश मुरावतिया, ओंकार सिंह किरडोलिया, पूजा मेघवाल, सुरेंद्र सैनी भाजपा मंडल अध्यक्ष रानीगांव एवं ग्रामीण नागरिकों के साथ मिलकर ग्राम बिणजारी में नलकूप का फीता काटकर उद्घाटन किया। ग्राम ईंदौखा से देवगढ़ तक बनी डामर सड़क का उद्घाटन किया। इस मौके पर सड़क उद्घाटन के दौरान सरपंच विक्रम ने बताया कि दोनों ही गांवों के बीच सड़क नहीं होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था इसलिए विधायक मुरावतिया के प्रयासों से यह सड़क बनी है। ग्राम देवगढ़ में सोलर नलकूप, इंदौखा में 33/11 केवी का विद्युत सब स्टेशन, ग्राम गोठड़ी में थ्री फेस नलकूप का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, बिजली, कच्चे रास्तों आदि से संबंधित समस्या भी बताई जिसका विधायक मुरावतिया ने तुरंत ही दूरभाष पर अधिकारियों से वार्ता कर समाधान किया। विधायक मुरावतिया ने ग्राम देवगढ़ के राजकीय विधालय में विधायक कोष से एक कमरा बनाने की भी घोषणा की। ग्राम बिणजारी में औनाड़ाराम, सोहनराम गिला, छिगनाराम, हुकमसिंह, सतपालसिंह, हनुमानराम, आसुराम डूडी, डूंगाराम, वार्डपंच गुमानसिंह, वार्डपंच लिछमणराम खंगवाल, महावीरसिंह, गिरधारीसिंह, देवगढ़ में उपसरपंच सम्पत बावरी, अनाराम ऐंचरा, जवानाराम लेगा, जेठाराम ऐंचरा, भौलाराम गुर्जर, राजुराम लेगा, छोटूराम लेगा, खीवाराम ऐंचरा, शेराराम बावरी, कुम्भाराम राहड़, इन्दौखा में अनाराम मंगावा पूर्व सरपंच, पन्नाराम मगावां, कैप्टन नरपत सिंह, किशौर सिंह, उमेश लेगा, मौतीराम खौखर, पूर्णाराम ऐंचरा, पुरखाराम मेघवाल एवं गौठडी में कैप्टेन डुगरमल मातवा, रामदेव राम बिसु, हनुमानराम, कुम्भाराम मेहरिया, हरदीन मेहरिया, घासीराम मण्डा, लिछमण बौचलिया, भवराराम बिसु, जबरसिंह, रामदेव मेघवाल, मोहनराम मातवा, नेमीचंद शर्मा, श्रवणराम मातवा सहित अनेक ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रही।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................