नगला मना में विद्यालय के बाहर रास्ते मे कीचड़ व जल भराव, ग्रामीणों ने विद्यालय पर जड़ा ताला

विद्यालय की दीवार में पानी जाने की समस्या का समाधान नहीं होने पर की तालाबंदी,

Oct 22, 2021 - 00:20
 0
नगला मना में विद्यालय के बाहर रास्ते मे कीचड़ व जल भराव, ग्रामीणों ने विद्यालय पर जड़ा ताला

कुम्हेर (भरतपुर,राजस्थान/ सुभाष चंद वर्मा) गांव नगला मना में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सुबह ग्रामीणों ने विद्यालय की दीवार में जा रहे पानी को रुकवाने की मांग को लेकर ताला लगा दिया। ग्रामीणों द्वारा की गई तालाबंदी के बाद छात्र-छात्राएं और अध्यापक करीब 3 घंटे तक विद्यालय के बाहर ही खड़े रहे। ग्रामीणों की मांग है कि विद्यालय के पास स्थित रास्ते में कीचड़ व जलभराव होने से विद्यालय की दीवार में पानी जाने से दीवार में दरारें आ गई हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि उपखण्डाधिकारी कार्यालय और संबंधित विभाग को लिखित में पहले भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर तालाबंदी की गई है।  नगला मना निवासी निरोत्तम सिंह ने बताया कि विद्यालय की एक दीवार में रास्ते का सारा पानी जाता है जिससे दीवार में कई जगह दरारें आ गई हैं जिससे दीवार गिरने का अंदेशा बना हुआ है। यदि किसी दिन दीवार गिर गई तो बड़ा हादसा हो सकता है।  ग्रामीण दलवीर सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं के जीवन का सवाल है, दीवार में पानी जाने से दीवार गिर गई तो कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि उन्हें कई बार शिकायत की जा चुकी है। विद्यालय पर तालाबंदी की सूचना पर ग्राम पंचायत पाहुआ पीईईओ गिरधारी लाल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की। ग्रामीण ने मांग की कि जब तक विद्यालय की दीवार में जा रहे पानी को रोकने के संबंध में पुख्ता कार्रवाई नहीं होती तथा दीवार की मरम्मत नहीं की जाती तब तक विद्यालय नहीं खोला जाएगा जिस पर उपखंड अधिकारी वर्षा मीना ने कमेटी गठित कर तहसीलदार व विकास अधिकारी द्वारा मामले की जांच कराकर समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा सात दिन में समस्या का समाधान करने के आश्वासन के पश्चात ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला खोला। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुवरनसिंह ने बताया कि विद्यालय की दीवार में जा रहे पानी को रोकने के संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों व उपखंड अधिकारी कार्यालय को लिखित में शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। पीईईओ गिरधारीलाल ने बताया कि रास्ते का पानी विद्यालय की एक दीवार में जा रहा है जिस पर ग्रामीणों ने विद्यालय पर ताला लगा दिया है मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है शीघ्र ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................