राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन के पोस्टर का हुआ विमोचन

Aug 13, 2021 - 23:34
 0
राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन के पोस्टर का हुआ विमोचन

उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों, वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन प्रधानाध्यापक  सुरेश कुमार नारनौलिया के नेतृत्व में सेठ खूबचंद बैजनाथ काजड़िया राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय काजड़ा में किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार नारनौलिया ने कहा- संस्कृति, विरासत और वीरों की धरती शेखावाटी क्षेत्र में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन आयोजित करना क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है। सदियों की गुलामी से आजादी दिलाने वाले राष्ट्र नायकों के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि गाँधी कृषि फार्म सूरजगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से कवि,  लेखक, बुद्धिजीवी, कवयित्री, सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेकर शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों को रचनाओं के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदेमातरम् गीत से किया जायेगा। राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम विश्व स्तरीय कवयित्री डॉ. प्रतिभा पाॅल द्वारा गाया जायेगा। पाँच भाषाओं में एक साथ लिखने वाली वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. प्रतिभा पाल का नाम समिति द्वारा विशिष्ट अतिथियों में रखने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरतपुर डिवीजन के संभागीय आयुक्त सीनियर आईएएस माननीय पी.सी. बेरवाल साहब होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता रणधीर सिंह बुडानिया करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि डॉ. मेघा प्रवीण खोब्रागड़े असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार व राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रदेशाध्यक्ष माननीय कानाराम कांटीवाल और वरिष्ठ साहित्यकार व सामाजिक कार्यकर्ता खुशी प्रयागराज मौजूद रहेंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कौशल पंवार, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. प्रतिभा पाॅल, कमांडेंट  इंद्राज सिंह, हिमाद्री वर्मा, डॉ.निशा माथुर, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमान गोपाल शर्मा, एडवोकेट हजारीलाल सुनियां व प्रोफेसर जयलाल सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में शामिल किये जाने वाले साहित्यकारों का पंजीकरण समिति द्वारा किया गया है।
फरीदाबाद से कमल धमीजा, प्रयागराज से ललिता पाठक नारायणी, महक जौनपुरी। हरिद्वार से पूजा अरोड़ा, हिमाचल प्रदेश शिमला से पाँच भाषाओं में लिखने वाली विश्व स्तरीय साहित्यकार डॉ. प्रतिभा पाॅल, भागलपुर बिहार से सुलेखा सुमन, झुन्झुनूं से सीमा लोहिया, नीलम मुकेश वर्मा, अशोक जोरासिया, सुनील कठानियां, पीलीबंगा राजस्थान से भावना विशाल, जयपुर से श्रीमती कल्पना गोयल, रूचिका सन्तोष लाटा, हाथरस यूपी से अतुल पाठक 'धैर्य', नजीबाबाद उत्तर प्रदेश से रश्मि अग्रवाल, अमरोहा उत्तर प्रदेश से सामाजिक कार्यकर्ता व साहित्यकार एडवोकेट मुजाहिद चौधरी, इलाहाबाद से लेखक व कवयित्री रेनू मिश्रा, रचना सक्सेना, राजकोट गुजरात से अल्पा महेता, बेंगलुरु से जयपाल रेबारी, कोलकाता से डॉ. संतोष लोहिया, नैनीताल उत्तराखंड से बीना फुलेरा व अमृता पांडे, दिल्ली से चंद्रमणि 'मणिका', कंचन गुप्ता, आशा दिनकर 'आस', अन्नु कुमारी 'संध्या', डॉ. सरला सिंह। अजमेर से सुनीता जैन, लखनऊ से अनुजा मिश्रा, निशा सिंह 'नवल', रेनू वर्मा 'रेणु', अलका अस्थाना। छत्तीसगढ़ से संघमित्रा राएगुरु, जम्मू कश्मीर से अनु अत्री 'याद', रांची झारखंड से संगीता सहाय 'अनुभूति', पूर्णिया बिहार से गुड़िया कुमारी, जयपुर से रजनी बेदी व अशोक राय वत्स, गाजियाबाद से सुनीता मुखर्जी, गोवा से विकास कुमार,भिवाड़ी से राजेन्द्र कुमार, अलीगढ़ से अर्चना फौजदार, देहरादून से कविता बिष्ट व डॉ. राकेश कपूर, रायगढ़ छत्तीसगढ़ से उमा शंकर पांडे, झुंझनूं से समाचार पत्र भीम प्रज्ञा के संपादक हरेश पंवार, श्रीमती पार्वती मेघवाल, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश प्रसाद महरानियां, मोनू शेखावत, एडवोकेट संजीव कुमार सिंघल, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सैन सूरजगढ़, हरियाणा से पूर्ण सिंह आदि के नाम सम्मेलन में शामिल किये गये हैं।
राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन के पोस्टर  का विमोचन शिक्षाविद् सुरेश कुमार नारनौलिया, वरिष्ठ अध्यापक पवित्रा देवी, धर्मपाल गांधी, अनिल कुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक सुनीता सैनी, सुशीला,  राजेंद्र राहङ वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत, व्याख्याता सहीराम, अमित कुमार आदि के द्वारा किया गया।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................