कोरोना जैसी महामारी मे मानव की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म- जौहरीलाल मीना

May 28, 2021 - 23:10
 0
कोरोना जैसी महामारी मे मानव की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म- जौहरीलाल मीना

अलवर जिले के राजगढ़ उपखंड के माचाड़ी में प्राकृतिक आपदाओं मे मानव की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक जौहरीलाल मीना माचाड़ी कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माचाड़ी में प्रगति ट्रस्ट हैदराबाद, वी केन गिव देम होप फिडिंग हैण्डस जयपुर के सयुंक्त तत्वावधान द्वारा आयोजित राशन किट वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दिहाड़ी मजदूर, गरीब लोगों के ऊपर संकट आ गया है। ये लोग रोजाना कमाते हैं खाते हैं इनकी इस आपदा में मदद करना पुन्य का काम है। विधायक जौहरीलाल मीना ने क्षेत्र के भामाशाहों व समाजसेवी संस्थाओं से इस तरह का कार्य करने की अपील करते हुए हैदराबाद व जयपुर की सामाजिक संस्थाओं के पंकज जैन व अमरदीप सिंह का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मीना ने माचाड़ी ग्राम पंचायत के अधिकारियों व कार्मिको से माचाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वैच्छिक सहयोग देने की अपील की। कार्यक्रम में रैणी उपखंड अधिकारी स्नेहलता हरित ने संस्थाओं का आभार जताते हुए कहा कि गरीब परिवारों के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर कार्य करना होगा ताकि कोरोना महामारी मे इन परिवारों को दो समय का खाना मिल सके। इससे पूर्व विधायक जौहरीलाल मीना व उपखंड अधिकारी स्नेहलता हरित द्वारा माचाड़ी सहित आसपास के इलाके के 80 दिहाड़ी मजदूर व गरीब परिवार को सूखा राशन का किट वितरण किया गया। राशन वितरण में अध्यापक राजेश सैनी का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर सरपंच पति आनंद सिंह, लक्ष्मीनारायण सैनी, पूर्व सरपंच उमा धानका, मनोज वर्मा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम सैनी, कॉन्ग्रेस संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण सैनी खुशीराम, पूरणमल सैनी, संतोष कुण्डारिया, राजकुमार गुप्ता नागपाल शर्मा भागीरथ शर्मा कबूल सैनी आरडी सैनी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व शिक्षक उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट- भागीरथ शर्मा 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................