सबूत मिटाने के लिए पत्नी के शव का अंतिम संस्कार करने का आरोपी पति गिरफ्तार
रुदावल (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
रुदावल थाना पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव का अंतिम संस्कार करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति के किसी महिला से संबंध थे। जिसको लेकर व्यक्ति से उसकी पत्नी का झगड़ा हुआ था। उसके बाद आरोपी पति ने पत्नी का गला दबाकर और तकिया से उसका मुंह बंद कर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए पत्नी के शव अंतिम संस्कार कर दिया। रुदावल थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि 23 जून को पूरन सिंह (41) निवासी मीना कॉलोनी रेलवे स्टेशन के पास नदबई ने एक शिकायत दी थी कि मेरी बहन मंजू की उसके पति मगन सिंह ने हत्या कर दी है। हमें बिना सूचना दिए मंजू के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। साथ ही उसकी हत्या के सबूत को मिटा दिया गया। शिकायत के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां मंजू के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। मौके पर एफएसएल की टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। पूछताछ में मंजू के ससुराल वालों ने बताया कि मंजू ने रसोई में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। घटना को लेकर पुलिस की टीम द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछमें सामने आया कि मंजू के पति की किसी महिला से दोस्ती है। आरोपी पति मगन सिंह (46) निवासी खातीपुरा थाना रुदावल को पुलिस ने हिरासत में लिया और गहनता से पूछताछ की, तब मगन सिंह ने कबूल किया कि उसने मंजू की गला दबाकर हत्या की उसके बाद उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मगन सिंह ने बताया कि उसके किसी महिला से नजदीकी संबंध थे। जिसका मंजू को पता लग गया था। इसलिए मंजू महिला मित्र को लेकर कलेश करती रहती थी। जिसको लेकर 22 जून की शाम मगन सिंह और मंजू में झगड़ा हुआ। जिसके बाद 22 जून की रात को मगन सिंह ने मंजू का गला दबाकर और तकिया से मुंह बंद कर उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया।