डीएमएफटी योजना में विभिन्न कार्यो की स्वीकृतियां जारी
सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) जिला कलेक्टर पाली के निर्देशन में गत 16 सितंबर 2022 व 9 जून 2023 काे अायाेजित हुई डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट पाली की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्याें की स्वीकृतियां जारी की है। पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा की अनुशंषा पर जयपुर वित्त विभाग से प्राप्त पुर्वानुमति पश्चात जिला कलेक्टर पाली नमित मेहता ने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना में इन कार्यो की स्वीकृतिया जारी की है। जिसमें सम्पर्क सड़क अणगौर में सी.सी मय नाली निर्माण अनुमानित लागत 15 लाख, बांकली नोवी सड़क पर आबादी क्षेत्र में सी.सी सड़क निर्माण कार्य 10 लाख, पालडी-धनापुरा सड़क पर पुलिया निर्माण अनुमानित 15 लाख, गिरवर-चाणोद सड़क किमी 1 में सापरिया माताजी मंदिर के पास 300 मीटर सी.सी सडक कार्य निर्माण 30 लाख, चाणोद-साकदडा सड़क से साम्भरा आशापुरी माताजी मंदिर तक सी.सी सड़क 42 लाख की वित्तीय स्वीकृती जारी की है। उक्त ग्राम वासियाें ने पूर्व प्रधान मेवाड़ा का अाभार जताया।