श्री रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को बड़ी ही श्रद्धापूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनायें .... नरेंद्र गोयल महामंत्री जिला व्यापार महासंघ भरतपुर

Jan 21, 2024 - 20:32
Jan 21, 2024 - 21:29
 0
श्री रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को बड़ी ही श्रद्धापूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनायें .... नरेंद्र गोयल महामंत्री जिला व्यापार महासंघ भरतपुर

भरतपुर  ....जिला व्यापार महासंघ भरतपुर की बैठक जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि श्री राम लाल की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के इस अवसर को हम सभी बड़ी ही श्रद्धापूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनायें ।जगह-जगह स्वागत द्वार बनायें, बाजारों को सजायें ,मंदिरों को सजायें ,सेवा पूजा करें, सच्ची सेवा मानव सेवा है इसलिए दान पुण्य कर, भंडारे लगाकर प्रसादी वितरित करें। इस उत्सव को आनंदोत्सव में परिवर्तित कर सभी आनंद लें ।जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज ने कहा कि 500 साल के लंबे संघर्ष व इंतजार के बाद ऐसा संभव हो पाया है ।इसलिए सभी विशेष रूप से दीपावली की तरह उत्साह पूर्वक मनायें मनाई सभी लोग अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर,घरों पर 11 दीपक अवश्य जलाएं। जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने इस मौके पर सभी व्यापारियों से 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे एक साथ दुकान के बाहर खड़े होकर हनुमान चालीसा क पाठ करने की अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी संगठन बाजारों को सजायें ।जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता द्वारा सभी व्यापारिक संगठनों और व्यापारियों को शहर को सजाने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। ज्ञात रहे कि शहर के मुख्य चौराहे व बाजार व्यापारिक संगठनों व व्यापारियों के सहयोग से सजवाये गए हैं ।जैसे कि ऑटोमोबाइल संघ द्वारा कुम्हेर गेट, तोप सर्किल , रेडक्रास सर्किल,अनिल अग्रवाल द्वारा कन्नी गुर्जर चौराहा ,फोटोग्राफर संघ द्वारा मानसिंह सर्किल, बिजली घर चौराहा, काली की बगीची, सरस चौराहा, हीरा दास, सर्किट हाउस, ट्रैफिक चौराहा आदि सभी चौराहों व बाजार व्यापारियों के द्वारा ही सजाए गए हैं। साथ ही भिन्न-भिन्न मंदिरों व अन्य स्थानों , बाजारों आदि में भंडारे, प्रसादी, सुंदरकांड के पाठ किये जा रहे है ।इस मौके पर प्रमुख सर्राफ, विष्णु जैन, निरंजन मित्तल ,बंटू भाई, प्रदीप शर्मा, अशोक शर्मा, ओपी सिंह, जगदीश, पवन ,रूप सिंह परमार, अनिल ,पन्ना हलवाई, रमेश कसेरा ,अंजुम सिंघल ,गौरव सिंघल ,चंदा पंडा इत्यादि काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow