महिलाओं ने गणगौर उत्सव में किया सामूहिक पूजन:उदयपुरवाटी में आज निकलेगी गणगौर माता की ऐतिहासिक सवारी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में गणगौर पूजन उत्सव में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l घर-घर में बंदौरे निकालने का कार्यक्रम भी हुआ l नव विवाहिता एवं कुंवारी कन्याओं ने घर-घर में गणगौर माता के गीत गाकर पूजन किया l इसी कड़ी में बुधवार को कस्बे के जयपुर रोड पर स्थित कुआ अण्टाहाला पर नव विवाहित वर्षा रोहिल्ला के नेतृत्व में महिलाओं ने गणगौर माता का सामूहिक पूजन किया l गौर पूज बामन बाण्या राठौड़ा राजपूत जैसे गणगौर माता के गीत भी गाए गए l इस दौरान कृष्णा देवी रोहिल्ला, वर्षा रोहिल्ला, निकिता सैनी ,नेहा सैनी, ममता सैनी, साक्षी सहित कई महिलाएं मौजूद रही l
कस्बे में आज गणगौर माता की ऐतिहासिक सवारी भी निकाली जाएगी जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस राजपूतों की कोटड़ी पहुंचेगी l गणगौर माता की सवारी की कस्बे में मुख्य स्थानों पर पूजा अर्चना की जाएगी l बुधवार को सिंजारा पर्व पर कस्बे में मिठाई की दुकानों पर दिन भर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली l