चिराना में जयकारों के साथ गढ़ बालाजी को निशान अर्पित 3 दिवसीय 21वें हनुमान जन्मोत्सव शुरु

चिराना (सुमेरसिंह राव) कस्बे में पहाड़ी पर स्थित प्राचीन गढ़ बालाजी मंदिर पर 3 दिवसीय 21वें हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। सीकर रोड स्थित गणेश मंदिर से श्रद्धालुओं ने लाल निशान उठाए और झूमते-गाते हुए गढ़ बालाजी को अर्पित किए। इसी के साथ गड़ बालाजी सेवा समिति के संयोजन में चिराना के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन की विधिवत् शुरुआत हो गई। निशान यात्रा के मार्ग में बजरंग बली के जयकारे लगाते, नाचते-गाते भक्तों के बीच झूमते महाबली हनुमान और भक्तों पर पुष्पवर्षा के मनोरम दृश्य नजर आए। ग्रामीणों ने निशानधारियों के लिए जगह-जगह गन्ने के ज्यूस, ठंडाई समेत अन्य शीतल पेय पदार्थों की मनुहार की। मंदिर पहुंचने पर सभी निशान बालाजी को अर्पित किए गए। इसके बाद आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया। निशानयात्रा में वेंकटेश मंदर लोहार्गल के महंत अश्विनी दास महाराज, सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत चिराना, सरपंच राजेंद्र सैनी बागोरिया की ढाणी, डॉ. अनिमेष गुप्ता, शशिकांत पटेल, भवानी सिंह शेखावत, नवीन पारीक, किशोरीलाल सैन, संतोष शर्मा, प्रकाश सैनी, नरेश शर्मा, सुरेश सैन, प्रदीप शर्मा, मनोज बारी समेत अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। गढ़ बालाजी धाम सेवा समिति के पूरणमल सैनी ने बताया कि जन्मोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार शाम को 4 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ होंगे।






