भारतीय आदर्श विद्यापीठ का वार्षिकोत्सव: कामां और रामगढ़ विधायक ने मेधावी छात्रों को दिए पुरस्कार

गोविंदगढ़ स्थित भारतीय आदर्श विद्यापीठ में गुरुवार को वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कामां विधायक नौक्षम चौधरी मुख्य अतिथि और रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे।
संस्था प्रधान सामलिया राम ने बताया- कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य वक्ता महंत बालक दास ने शिक्षा के साथ संस्कारों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने परिवार और समाज से दूर होते जा रहे हैं।
कार्यक्रम में विधायक नौक्षम चौधरी ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथियों में रामबास प्रशासक भौती देवी शर्मा और विद्यालय की केंद्रीय समिति सीकरी के व्यवस्थापक मनजीत सिंह गुलाटी शामिल थे।
समारोह में महावीर जैन, कैलाश चंद्र गुप्ता, मेघश्याम, रोशन लाल शर्मा, रजिंदर कौर और राम सतीश शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ तथा छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे।






