चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र में जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में लुट ओर चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुरानी लुट , चोरी के आरोप में फरार चल रहे आरोपी विजय गोठवाल निवासी टीबा ऊपरला और अमीचंद सैनी निवासी नारायणपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने क्षेत्र में सुने मकानों को निशाना बनाकर चोरी करने की वारदातें खुलने की आंशका जताई जा रही है।






