पोसाना में जोहड़े वाले श्री बालाजी हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी कलश यात्रा

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) पोसाना में जोहड़े वाले श्री बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को सभी भक्तों व ग्रामीणों के सहयोग से कार्यक्रम किया जाएगा। अंकेश पोसाना ने बताया कि श्री बालाजी मंदिर में 11अप्रैल शुक्रवार मूर्ति को सिंदूर लगाकर विशेष श्रृंगार होगा तथा रात्रि को भजन संध्या मे भजन कलाकार व हास्य कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जायेगी तथा 12 अप्रैल शनिवार को सुबह सवा 7 बजे सर्वमंगल कामना महायज्ञ,सवा 9 बजे कलश यात्रा तथा उसके बाद में दिनभर भंडारा चलेगा। अंकेश पोसाना मे जानकारी देते हुए बताया कि कलश यात्रा के दौरान महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्य की भागी बने l






