दीक्षा पब्लिक स्कूल पापड़ा में वार्षिक उत्सव का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पापड़ा में स्थित दीक्षा पब्लिक स्कूल पापड़ा में वार्षिकोत्सव का आयोजन नीम का थाना विद्यायक सुरेश मोदी की अध्यक्षता में शुरू किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पापड़ा गांव सरपंच राजेन्द्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान मदन लाल भावरिया, पापड़ा गांव सोसाइटी अध्यक्ष सरदार बगड़िया, महेन्द्र तेतरवाल, केशरदेव बड़सरा, शहीद के पिता रामदेव सिंह बड़सरा, रामेश्वर लाल, बनवारी लाल, गिरधारी लाल बगडिया, रामनिवास बड़सरा, लीलाराम लोचिब, मक्खन लाल शर्मा, युवा नेता रवि कुड़ी, रामनिवास सैनी ठेकेदार, महेन्द्र जिनोलिया की उपस्थिति में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर नन्हे नोनिहाल बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रस्तुतियों दी। उपस्थिती अतिथियो एवं अभिभावको का निदेशक रामजी लाल बोराण, सचिव शीशराम बगड़िया, प्रधानाचार्य नेतराम मीणा ने संस्कृति की परम्परानुसार स्वागत किया तथा अतिथियो एवं अभिभावको द्वारा बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की तथा प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण किया।






