मकराना विधायक ने विद्युत आपूर्ति समस्या को लेकर अधिकारियों से वार्ता की
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मई माह में बढ़ती भीषण गर्मी के बीच हो रही अघोषित विद्युत कटौती और बार बार ट्रिपिंग की समस्या निवारण को लेकर मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने गुरुवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मकराना स्थित कार्यालय पर पहुंच कर विद्युत वितरण में हो रही समस्या निवारण हेतु अधिकारियों से वार्ता कर विद्युत वितरण में हो रही समस्या को दूर करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान कार्यकारी अभियंता राजेंद्र प्रसाद सोनी ने अवगत कराया की गर्मी के कारण बिजली उपभोग अधिक है। जिसके चलते घरेलू ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड होना आम बात है। एक्सईएन सोनी ने बताया की विद्युत उपभोग के अलावा बढ़ते तापमान के चलते सप्लाई वायर और ट्रांसफार्मर सामान्य से अधिक गर्म हो रहे है। इसके अलावा अनेकानेक कारणों से आए दिन बिजली फॉल्ट होने से दिन व रात्रि के समय में भी विद्युत आपूर्ति में समस्या आ रही है। विधायक गैसावत ने इन सभी समस्याओं का जल्द समाधान कर विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु निर्देशित किया। इस दौरान सहायक इंजीनियर बालकिशन शर्मा, जूनियर इंजीनियर सुनील चारण, अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम चौधरी, बिरदाराम नायक, जीशान गैसावत सहित अन्य मौजूद थे।