गंगापुर - रायपुर स्टेट हाईवे 75 पर मौत के गड्ढे, पता नहीं कब सुधरेंगे , हादसे की आशंका, जिम्मेदार अनजान

May 24, 2024 - 09:24
 0
गंगापुर - रायपुर स्टेट हाईवे 75  पर मौत के गड्ढे, पता नहीं कब सुधरेंगे , हादसे की आशंका, जिम्मेदार अनजान

गुरला:-भीलवाडा जिले से निकल रहा स्टेट हाईवे भीडर - रामगढ़ वाया डेलाना, कोशिथल, रायपुर स्टेट हाईवे 75 पर गंगापुर रायपुर के बीच डेलाना, उल्लाई चौराहे के पास,मटुनिया ,देवरिया चौराहे (किरखेडा )के नान्दशा चौराहे, रायपुर बाईपास के पास रोड पर हुए गड्‌ढे वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। पूर्व में हुई घटनाओं से प्रशासन ने जहां सबक नहीं लिया है, वहीं सड़क पर अब नए गड्‌ढे उभर आए हैं, जिनका पैचवर्क होना आवश्यक है। मगर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का रोड की मरम्मत पर ध्यान नहीं है। स्टेट हाईवे की रोड पर तीन से चार फीट एरिया तक गहरे गड्‌ढे उभर आए हैं, जिनसे वाहन चालकों की जान खतरे में पड़ रही है। और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुलिया के पाईप डाल कर वापिस रोड़ की मरम्मत करना भुल गए जिससे दिन में चालकों को गड्‌ढे नजर आते हैं तो वह रास्ता बदलकर निकल जाते हैं, मगर रात के अंधेरे में यह गड्‌ढे कभी भी वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। इस मार्ग से दिन रात अनेकों छोटे-बड़े दो पहिया, चार पहिया, यात्री बसे, लोडिंग वाहन, पत्थर से भरे डंपर सहित अनेक वाहन निकलते हैं।

 आठ माह से नहीं भरे गड्‌ढे:
 सड़क पर नाले के निर्माण के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने रोड पर उभरे गड्ढों को आठ महीने से नहीं भरा है। इसके कारण गड्ढों में आए दिन लोग गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। गौरतलब है कि मरीजों व गर्भवती महिलाओं के लिए यह खड्डे जानलेवा साबित हो सकतें है  मटुनिया से उल्लाई चौराहे तक सड़क पर वाहन हिचकोले खाते हुए वाहन चलते हैं
इस स्टेट हाईवे पर हर गांव चौराहे पर बड्डे बड्डे स्पीड ब्रेकर भी दुपहिया, चौपहिया वाहन के लोग चोटिल हो रहें इन स्पीड ब्रेकर की ऊचाई कम करें या इन्हें हटाया जाए जिससे यात्रा सुरक्षित कर सकें पुरे स्टेट हाईवे पर संकेतक नहीं है  मुडाव, आबादी क्षेत्र में  सकेतक बोर्ड व रोड पर व्हाइट रेखा क्रॉसिंग लाईन कही भी दिखाई नहीं देती है जो स्टेट हाईवे के सुरक्षा मानकों की अवहेलना है संकेतक नहीं होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है
जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों इस रोड पर कईं बार आते जाते पर इस रोड के खड्डे दिखाई नहीं देते हैं
इसके बावजूद विभाग के अधिकारियों ने समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जबकि आसपास के ग्रामीण इलाकों के लाेगों द्वारा कई बार इस गंभीर समस्या से जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया है। वर्तमान में डेलाना बस स्टैंड ,उल्लाई चौराहे के पास मोड़ पर ,मटुनिया,कोशिथल (कीर खेड़ा) ,नान्दशा चौराहे ,रायपुर बाईपास के पास बड्डे बड्डे गड्‌ढा , जिससे वाहन चालकों को जान को बहुत नुकसान है सुरक्षित करने के लिए कुछ ग्रामीणों ने उसे मिट्‌टी से भर दिया था। लेकिन स्टेट हाईवे से सैकड़ों वाहन निकलने से यह रोड वापस खड्डों में बदल गए 
क्या जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों को इन खड्डों की मरम्मत शीघ्र करने के लिए क्षेत्र के लोगों ने मांग की या शीघ्र ही आन्दोलन की राह चुननी पडेगी

  • बद्रीलाल माली 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................