भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति की बैठक का हुआ आयोजन

May 24, 2024 - 06:28
May 24, 2024 - 10:19
 0
भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति की बैठक का हुआ आयोजन

भरतपुर .....भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति की बैठक का आयोजन रघुनंदन मैरिज होम मे किया गया।

बैठक में 2 जून को बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षोल्लास से भरतपुर शहर में भगवान श्री परशुराम जी की निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारी को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। जिसमें सभी लोगों ने शोभायात्रा की तैयारीयों को लेकर अपने अपने विचार रखे।, सभी के विचारों और सुझावों पर गंभीरता से विचार कर सर्व सम्मति से निर्णय लिए गये। शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारीयां सौंपी गई।कई टीमों का गठन किया गया जो की अलग अलग तहसीलों में जाकर निमंत्रण देगी, उसी प्रकार शहर में भी प्रत्येक बार्ड में जाकर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में परिवारी जन एवं इष्ट मित्रों के साथ शोभायात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने की जिम्मेदारियां दी गई। सभी टीमों के ऊपर एक 11 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया।जो शोभायात्रा से संबंधित सभी कार्यों का प्रबंधन करेगी ‌ इस मौके पर कोर कमेटी द्वारा सभी भरतपुर वासियों से अपील करते हुए कहा की प्रभू श्री परशुराम किसी एक जाति पंथ या समुदाय के नहीं हैं। वह सभी के हैं अतः सभी हिन्दुओं को इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए ।, उपस्थित सभी सदस्यों के समक्ष समिति द्वारा निमंत्रण के लिए दिए जाने वाले पत्रक का विमोचन किया गया। जिसमें यात्रा से संबंधित कार्यक्रमो की सूचना दी गई है। जिसके अनुसार 2जून रविवार को लक्ष्मी पैलेस मडरपुर रोड भरतपुर पर अतिथियो का स्वागत एवं सम्मान व स्वल्पाहार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक। तत्पश्चात् सांय 4 बजे भगवान श्री परशुराम जी की शोभा यात्रा लक्ष्मी पैलेस मडरपुर रोड भरतपुर से प्रारम्भ होकर कन्नी गुर्जर चौराहा होते हुए बिजली घर, चौबूर्जा, गंगा मन्दिर ,लक्ष्मण मंदिर ,कोतवाली होते हुए राम वाटिका मैरिज होम गोर्वधन गेट भरतपुर पहुंच कर शोभा यात्रा के स्वरूपों का सम्मान, महाआरती एवं सामूहिक प्रसादी ग्रहण के साथ सम्पन्न होगी। शोभा यात्रा समिति द्वारा अपील करते हुए कहा गया कि,प्रयास किया जायेगा की सभी से सम्पर्क कर आमंत्रित किया जाए अगर समयाभाव के कारण सम्पर्क ना हो पाए तो भी सभी जनमानस प्रभु के कार्य में तन मन धन से सहयोग करें । प्रभू श्री परशुराम जी की शोभा यात्रा को भव्य शानदार सफल बनाएं।

वैठक में कौशलेश शर्मा,गंगाराम पराशर,जगदीश लवानिया,गिर्राज प्रसाद, पुष्पेन्द्र लवानिया, रामेश्वर शर्मा,हरी पुरोहित, मनीष तिवारी,इंदुशेखर , विपुल शर्मा,बबिता शर्मा, सुरेशचंद, पंकज, ब्रजकिशोर,रामेश्वर प्रसाद शर्मा, भारत भूषण, धर्मू भरद्वाज,मुकेश, ताराचंद शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, हरबान शर्मा, सुनील कान्त, लखन, देवव्रत टिन्ना,रविन्द्र, अशोक, हेमू पहुआ, तपन शर्मा, रवी, प्रिन्स, गोविंद शर्मा,रामनिवास, नेत्रकमल ,सुशील, उमाचंद, नेमीचंद शर्मा , रामचंद्र, ब्रजकुमार शर्मा, डॉ सारस्वत,इत्यादि काफी संख्या में लोग मौजूद थे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow