कला कौशल अभिरुचि शिविर प्रतिभा निखारने का उचित माध्यम
गुरला (बद्रीलाल माली)
गुरला :-भीलवाड़ा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय भीलवाड़ा के तत्वाधान में 17 मई से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी में संचालित कला कौशल अभिरुचि शिविर का आज सहायक राज्य संगठन आयुक्त मंडल अजमेर विनोद जोशी ने अवलोकन किया। तथा कहा कि स्काउट गाइड कला कौशल अभिरुचि शिविर में विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। यह बालकों की प्रतिभा निखारने का उचित माध्यम है। जोशी को सीओ स्काउट विनोद घारु, सहायक लीडर ट्रेनर्स स्काउट प्रेम शंकर जोशी, गाइडर मोहित लड्ढा, रामकन्या जीनगर ने शिविर में संचालित हो रही मेहंदी, डांस ,सिलाई, ब्यूटी पार्लर कक्षाओं का अवलोकन करवाया तथा शिविर की संपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अभिरुचि शिविर में निर्मित विभिन्न वस्तुओं, सामग्रीयों फाइलों ,कपड़ों की लगाई गई प्रदर्शनी का भी सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने फीता काट कर उद्घाटन किया। जोशी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में सीओ स्काउट ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं बालकों ने विभिन्न नृत्यों का शानदार प्रदर्शन किया तथा हर्षनाद से सम्मान किया। कार्यक्रम में गाइडर रेखा जाट, प्रशिक्षक जया शर्मा (मेहन्दी), अरुण सेन (डांस), आशा धाकड़ (ब्यूटी पार्लर),उषा मेहता (सिलाई) उपस्थित थे।