स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, पॉलीथिन बहिष्कार जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Jun 14, 2024 - 23:19
 0
स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, पॉलीथिन बहिष्कार जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गुरला (बद्रीलाल माली)

गुरला :-भीलवाड़ा  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में संचालित स्काउट ट्रुप, गाइड कंपनी, बुलबुल फ्लॉक, कब पैक के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा पॉलिथीन बहिष्कार पर आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रांत कार्यवाह एवं पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शंकर लाल माली के मुख्य आतिथ्य, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मंडल अजमेर विनोद दत्त जोशी की अध्यक्षता तथा उप प्रधान स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा मदनलाल शर्मा एवं प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के विशिष्ट आतिथ्य में जन जागरूकता कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम संचालक सहायक लीडर ट्रेनर्स (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, पॉलिथीन बहिष्कार के स्लोगन लिखे कैनवास के बैग सभी संभागियों को वितरित करने के बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट गाइड स्वच्छता ,समाज सेवा ,विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्ती भूमिका निभाते हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में जोशी ने बताया कि स्काउट गाइड सेवा के लिए तत्पर रहते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से श्रेष्ठ आचरण ,ईमानदारी, साहस ,धैर्य , कर्तव्यनिष्ठा, वफादारी आदि नैतिक मूल्यों को जीवन में उतारते हुए ,सुनागरिक बनकर देश की सेवा के लिए अपने आप को तैयार करते हैं। इस अवसर पर गाइड कैप्टीन संगीता व्यास एवं फ्लॉक लीडर मंजू शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, पॉलिथीन बहिष्कार के प्रति जनसाधारण को जागरूक करने हेतु स्काउट गाइड बालकों के हाथों में बैनर तख्तियां, डिस्प्ले बोर्ड, कैनवास बैग देकर एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय प्रांगण से रवाना किया। इससे पूर्व अतिथियों के आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया तथा तिलक लगाकर, मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर, ऊपरना धारण कराके, स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सुनील खोईवाल, वरिष्ठ अध्यापक परमेश्वर शर्मा, एडवांस गाइडर रेखा जाट, सीनियर स्काउट उमेश मेघवंशी ,सुमित शर्मा सीनियर रोवर फुरकान, रेंजर प्रिया स्वर्णकार सहित लगभग 101 स्काउट, गाइड ,रोवर ,रेंजर, कब, बुलबुल उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................