गोतस्करों ने सरपंच को सूचना देने वाले को घर मे घुसकर पीटा, पीड़ित बोला- 4 महीने पहले सरपंच को दी थी सूचना
अलवर के टपूकड़ा के पाटनकला गांव में गोतस्करों की सूचना देने पर 65 साल के बुजुर्ग को एक परिवार के 8 लोगों ने घर आकर पीटा। लाठी व फरसी से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। बुजुर्ग को टपूकड़ा से अलवर रैफर कर दिया। पाटनकला गांव के निवासी बुजुर्ग हबीब के परिजन आशदीन ने बताया कि उनकी गांव में छोटी सी दुकान है। गांव में कुछ मेव गोतस्करी करते हैं। वे गांव में तीन महीने पहले गोवंश लेकर आए। तब उनकी शिकायत गांव के सरंपच को कर दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई और कुछ गो तस्करों को पुलिस थाने ले गई। एक तस्कर को जेल भी जाना पड़ा।
इस रंजिश के कारण हबीबी के परिवार को आरोपी परिवार के लोग गाली गलौच करने लग गए। आए दिन मारपीट करने की धमकी देते थे। चार दिन पहले भी तस्कर कुछ गाय लेकर आए। तब उनकी शिकायत कर दी। इसके बाद बुधवार शाम करीब 4 बजे मौका देखकर रज्जाक, शाकिर, राशिद, तालीम, वकील, नज्जल व आशिफ ने दुकान में घुसकर हबीब से मारपीट कर दी। उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है। दुकान में भी तोड़फोड़ की। इसके अलावा दूसरे परिवार के लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी। दुकान से कुछ रुपए भी लूट ले गए। मामले की पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में है। इधर गंभीर घायल को टपूकड़ा से अलवर रैफर कर दिया।
- अनिल गुप्ता