नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि- आरएसएस संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का करती है विरोध
कहा -आरएसएस नहीं चाहती कि महिलाओं को उनके अधिकार मिले।

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता)। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि आरएसएस संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि आरएसएस नहीं चाहती कि महिलाओं को उनके अधिकार मिले।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में दो विचारधारा चल रही है एक अंबेडकर की जो सभी को साथ लेकर चलना चाहती हैं दूसरी आरएसएस की विचारधारा अगर हमने अब भी यह बात नहीं समझी तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमे कभी माफ़ नहीं करेगी। जूली बोले संविधान को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है।
जूली शनिवार को अलवर राजगढ़ के देवती गांव में बाबासाहेब की प्रतिमा अनावरण एवं विधायक कोष से निर्मित सामुदायिक भवन के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने विषम परिस्थितियों मे शिक्षा पूरी करते हुए देश को एक नई दिशा दी।
जूली ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि दिग्गज अर्थशास्त्री के रूप में जाने जाते रहे।उन्होंने सिंबल ऑफ नॉलेज का जो कीर्तिमान हासिल किया उसकी गूंज विदेशों तक आज भी है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले डॉ अंबेडकर ने शिक्षा के क्षेत्र में देश को विकास की दिशा में ले जाने की नींव रखी।
उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के आर्थिक ढांचे को विकसित करने तथा आर्थिक सिद्धांतों और उनके विश्लेषण में उनका अतुलनीय योगदान भुलाया नहीं जा सकता।
जूली ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को एक नई दिशा देने का जो अहम कार्य किया, उसकी बदौलत ही आज भारत का प्रत्येक नागरिक अपने अधिकारों की सुरक्षा की गारंटी से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि पिछड़े,दलित, जरूरतमंदों एवं सर्व समाज के उत्थान के लिए डॉ. अंबेडकर के द्वारा किए गए प्रयासों का ही नतीजा है कि आजादी से अब तक हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज हमें डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है।
इस अवसर पर विधायक कांति मीणा,मांगीलाल मीणा,डीसी बैरवा, प्रधान भौंरी राजेंद्र सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष हिम्मत सिंह चौधरी, चुन्नीलाल, शिवचरण बलाई,एल एन वर्मा, निहाल सिंह, बी आर शास्त्री,बनवारी मीमरोठ, छोटेलाल जाटव, सूरजभान,शीशराम,राजेश बैरवा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






