पुलिस प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान: गौतस्कर रात के समय कर रहे तस्करी, गौसेवकों पर हमला
खैरथल (हीरालाल भूरानी) गौतस्करी के लिए पर्याय बने जिला मुख्यालय सहित आसपास का क्षेत्र अब पुलिस प्रशासन के लिए भारी चुनौती बन गया है। खैरथल, मुंडावर व किशनगढ़ बास क्षेत्र से रोजाना निकलने वाले गो वंशो से भरे वाहन न केवल पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए अपने मिशन में कामयाब हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गो वंशो की जान बचाने के लिए जुटे गौसेवक बिना हथियारों के पूरी रात जागकर इन्हें पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। गौसेवकों ने बताया कि जिले की पुलिस का सहयोग न के बराबर मिल रहा है।
गौसेवकों ने बताया कि शनिवार रात्रि को करीब ढाई बजे खैरथल हरसोली सड़क मार्ग पर रसगन जाने वाले रास्ते पर गौतस्करों ने गौसेवकों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए पत्थर बरसा कर पिकअप गाड़ी को किरवारी फाटक की ओर भगा ले गए। जहां फाटक बंद मिलने पर वापस खैरथल शहर के अंदर की ओर आते हुए गायब हो गए। गौसेवकों ने बताया कि परसों रात्रि को भी एक पिकअप जिसमें गौवंश भरे हुए थे जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वाहन को दौड़ा कर भागने में कामयाब हो गए।
इनका कहना है-
इस संबंध में खैरथल थानाधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि गौसेवकों की सूचना पर पुलिस जाब्ता भेजा जाता है। गत रात्रि में हुए पथराव की सूचना हमारे पास नहीं है और ना ही किसी गौसेवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूचना मिलने पर नाकाबंदी भी कराई जाती है।