पंचायत समिति साधारण सभा की टूटी गरिमा, सात करोड़ के प्रस्तावों का किया अनुमोदन
जहाजपुर (आज़ाद नेब) पंचायत समिति सभागार मे आज दुसरी साधारण सभा प्रधान कौशल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सभा में गत बैठक का अनुमोदन, पेयजल, विधुत, विकास एवं बाढ़ राहत बचाव कार्य पर चर्चा की गई। सभा में पंचायत समिति क्षेत्र में 15 जगहों पर एसएफसी व राज्य वित्त आयोग योजनाओं बनेंगी लाइब्रेरी, स्वच्छ अभियान के तहत ज्यादा आबादी वाली ग्राम पंचायत को 10 ऑटो टीपर मिलेंगे, पांच आंगनबाड़ी केंद्र के प्रस्ताव मांगे गए जिनमें तीन तीन लाख रुपए कि सामग्रियां दी जाएगी। क्षेत्र मे संचालित छात्रावास को मिलेगी सारी सुविधाए, फॉरेस्ट लैंड में नई नर्सरी बनाने का प्रस्ताव सहित डीआर सीआर एवं सरपंचों द्वारा दिए गए सात करोड़ के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
सभा में विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट घोषणाओं में जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र को बहुत कुछ दिया है अधिकारी सभी कार्यों को धरातल जल्द से जल्द उतारे। अधिकारियों को हिदायत देते हुए विधायक ने कहा कि विभाग में काम लेकर आए आमजन के कार्य को जल्द करें बेवजह किसी को परेशान ना करें मुझे शिकायत मिली तो बख्शा नहीं जाएगा।
सभा में चर्चाओं पर जिला परिषद सदस्य प्रहलाद रेगर, सीआर मोहित मीणा, दिनेश माली, सरपंच शैतान मीणा, सौराज मीणा, मंजू शर्मा, वेदप्रकाश खटीक, अन्नू ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आज साधारण सभा की गरिमा टूटी क्योंकि सभा में सरपंच पुत्र, पति, रिश्तेदार के अलावा अन्य लोग भी बैठे रहे जिनको कोई कहने सुनने वाला नहीं था। ऐसा लगा था यह सभा ना होके पार्टी की मिटिंग हो रही हो।
सभा में उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार, तहसीलदार रवि कुमार मीणा, पंचायत समिति विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी सीता राम मीणा, सदस्य मोहित मीणा, दिनेश माली, आशा जाट, लाडू देवी धाकड़, शांति देवी मीणा, नंदू देवी मीणा, डीआर प्रहलाद रेगर, शांति देवी, लाडू देवी, काली देवी, आशा देवी, आशा रेगर, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक जाट, सीबीईओ ओमप्रकाश खटीक, सिंचाई विभाग एईएन रामप्रसाद मीणा, क्षत्रिय वन अधिकारी जोगेंद्र सिंह शक्तावत, बिजली निगम के अयन सुरेश मीणा, दिनेश मीणा, पीएचडी विकास जैन, पीडब्ल्यूडी सोहन लाल, होम्योपैथिक डॉ हरिश यादव, समाज कल्याण विभाग की नीलम जैन, बीपीएम रामजस मीणा, वाटर शेड एईएन राम राज मीणा, चंबल परियोजना हिमांशु, अनिल जांगिड़, केशियर रामराज गुर्जर सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।