बिहाड़ा पंचायत की पुलिया एक ही बारिश में बह गई, भाजपा नेता ने भ्रष्टाचार के लगाएं आरोप
जहाजपुर (आज़ाद नेब) मनरेगा योजना में 15 लाख रुपए से निर्मित पुलिया एक बारिश का दबाव नहीं झेल पाई कांच की तरह टूट गई। भाजपा के युवा नेता अजय मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत बिहाड़ा में मनरेगा योजना के तहत बनी पुलिया बिहाड़ा से बनास चौराहे जाने के लिए बनाई गई थी वह पुलिया एक ही बारिश में कांच की तरह टूट कर बह गई। पुलिया निर्माण में केवल लिपापोती कि गई थी बीस पाइप लगाकर घटिया सामग्री से निर्माण कार्य किया गया था जिसके चलते एक बारिश का पानी भी झेल नहीं पाई ओर टूट कर बह गई। इस कार्य भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी जांच उच्च अधिकारियों से करा कार्य में लीपापोती करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बिहाड़ा ग्राम विकास अधिकारी हंसराज बैरवा ने कहा कि पानी की आवक ज्यादा आने से पुलिया टूट गई। क्योंकि पानी भराव के लिए पुलिया के नीचे पांच फिट का एनिकट भी बनाया गया था ओर एनिकट के उपर पाइप लगा कर पुलिया निर्माण कार्य किया गया था।