सीकरी के ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव ।

Aug 26, 2024 - 19:18
 0
सीकरी के ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव ।

सीकरी (जयराम सैनी) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  उप सेवा केंद्र सीकरी के तत्वावधान में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी डाक्टर दादी प्रकाशमणि जी का 17वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया साथ-साथ जन्माष्टमी का महापर्व भी आयोजित किया गया कार्यक्रम के आरंभ में दादी जी को माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया तत्पश्चात सेवा केंद्र संचालिका  ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने बताया कि दादी जी अपने जीवन में निमित्त, निर्माण, एवं निर्मल वाणी से सबके जीवन को प्रेरणादाई बनाने की स्रोत बनी। दादी जी एक कुशल नेतृत्व की धनी होते हुए उन्होंने अनेकों को लीडर बनाया दादी जी के अंदर मातृत्व भाव भरपूर था वह ममता की प्रतिमूर्ति थी। 

तत्पश्चात कुमारी शिवांगी बहन ने दादी जी की याद में एक गीत भी गाया।ग गीत के बोल थे शत् शत् प्रणाम तुमको, दादी प्रणाम तुमको। ब्रह्मा कुमार गोविंद भाई ने मंच का संचालन किया तत्पश्चात जन्माष्टमी के उपलक्ष में छोटे-छोटे नन्हे कलाकारों ने अपनी बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी जिनके द्वारा उन्होंने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए तत्पश्चात कृष्ण सुदामा की बहुत ही मार्मिक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई यह जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही सुहाना और श्री कृष्ण के इस धरा पर शुभ आगमन का प्रतीक है परमात्मा शिव कहते हैं कि हमें श्री कृष्ण की दुनिया में चलने के लिए उनके गुना को अपने जीवन में धारण करना चाहिए सभी श्रद्धालुओं ने खुशी के मारे झूम उठे और सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि चंद्रशेखर सोनी जी अध्यक्ष सीताराम मंदिर, सुनार समाज, भ्राता अशोक वकील जी तथा भ्राता सुभाष वैद्य जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्मा कुमार लेखराज, मुरारी लाल जी, सुमन, प्रेम कुमार, कमल आदि उपस्थित रहे।।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................