सकट सीएचसी में अब फुली ऑटोमेटेड बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन से होगी मरीजों की जांच
सकट कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाने आने वाले मरीजों की किडनी लीवर एवं लिपिड प्रोफाइल की जांच अब फुली ऑटोमेटेड बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन से होगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज कुमार मीना ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किडनी लीवर एवं लिपिड प्रोफाइल की जांच के लिए शेखावाटी वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट की और से करीब 8 लाख रुपए की किमत की फुली ऑटोमेटेड बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर जांच मशीन भेंट की गई है। उन्होंने बताया कि इस जांच मशीन से अब एक दिन में करीब 200 मरीजों की जांच होगी साथ ही जांच रिपोर्ट की भी शुद्धता बढ़ के आएगी। जांच मशीन का शुभारंभ सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ पं मुरारी पांडे ने संपन्न करवाया गया। इस मौके पर डॉ गौरव बामनावत, कंपनी के इंजीनियर रवि भाटी, मिथिलेश यादव, ट्रस्ट पदाधिकारी पवन कटारिया, एल टी मुकेश पटवा, एन ओ महेश मीणा, मिथिलेश मीणा, रोशन लाल मीणा, राजेंद्र मीणा, राजकुमार मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट