महुवा मे जलझूलनी एकादशी पर ठाकुर जी को कराया जल विहार नगर भ्रमण
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में शनिवार को जलझूलनी एकादशी के अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी इस दौरान ठाकुर जी को जलविहार कराया गया वहीं अनेकों मंदिरों से डोल़ो को सजाकर ठाकुर जी को विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया जहां लोगों ने दोनों के नीचे से निकलकर ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया
गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया किशनिवार को जलझूलनी एकादशी का श्रद्धालुओं ने जहां व्रत रखा वही जलझूलनी एकादशी के अवसर पर श्री बिहारी जी के मंदिर, श्याम मंदिर, बदेही जी के मंदिर, सहित अनेकों मंदिरों से डालो को सजाकर ठाकुर जी को जल विहार के साथ बैंड बाजा के साथ महुवा कस्बे के तहसील रोड हिंडौन रोड थाने के सामने सब्जी मंडी गणेश चौक सराफा बाजार झंडे के नीचे जैन मंदिर तहसील रोड सहित पूरे महुवा नगर मैं भ्रमण कराया गया इस दौरान जगह-जगह मंदिरों में ठाकुर जी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई वही डालो के नीचे होकर निकलकर श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त किया उसके बाद श्रद्धालुओं ने अपना व्रत खोला