रोटरी क्लब ने मुंडावर अस्पताल को भेंट की सीबीसी मशीन
खैरथल (हीरालाल भूरानी )
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुण्डावर को रोटरी क्लब अलवर के सौजन्य 8.5 लाख की जापानी सीबीसी 9 पार्ट मशीन, यूपीएस एवं कलर प्रिंटर भेंट किए गए है। जिसका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुण्डावर ने मंगलवार को फीता काटकर शुभारम्भ किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविन्द गेट ने बताया कि खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुण्डावर ने अवगत कराया कि सीएचसी मुंडावर पर प्रतिदिन लगभग 800 की ओपीडी होती है। जिनमें प्रतिदिन लगभग 200 से ज्यादा लोगों की सीबीसी जांच की जाती है। सीएचसी को नई मशीन मिलने से पुरानी मशीन पर जो अत्यधिक भार था वो कम हो गया है। नई मशीन प्रति घंटे 60 सैम्पल लिए जा सकते है। इससे आमजन को अत्यधिक फायदा मिलेगा और उन्हे अस्पताल के अंदर ही फ्री जांच की सुविधा मिलती रहेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खैरथल ने सीएचसी के लेबर रूम एवं वार्ड का निरीक्षण भी किया। जिसमें साफ-सफाई को देखकर समस्त डॉक्टर एवं स्टाफ के कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर रोटरी कि क्लब अलवर से अध्यक्ष राजकुमार भुतोरिया, जीपी गर्ग, श्रेयास भुतोरिया, धमेन्द्र अग्रवाल, ब्रजमोहन आदि उपस्थित रहे।