विधिक जागरूकता को बढावा दिए जाने के लिए विधिक सेवा दिवस आयोजित
भरतपुर, 09 अक्टूबर। सामाजिक, आर्थिक एवं शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्तियों में विधिक जागरूकता को बढावा दिए जाने के लिए बुधवार को विधिक सेवा दिवस को मनाया गया।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देषानुसार विषेष रूप से सक्षम बच्चों के मध्य बुधवार को संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं (समूह प्रतियोगिता-कबडडी एवं बोसी बॉल-दो अथवा चार का समूह तथा एकल प्रतियोगिता-लंबी कूद, शॉटपुट, बैडमिन्टन, कैरम, टेबिल टेनिस एवं पेंटिंग/चित्रकला) का आयोजन एडीआर भवन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, भरतपुर, डिस्ट्रीक्ट क्लब, भरतपुर एवं मास्टर आदित्येन्द्र सीनियर सैकण्डरी स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला भरतपुर, धौलपुर, करौली एवं सवाईमाधोपुर के कुल 62 विषेष रूप से सक्षम बच्चों के द्वारा भाग लिया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ भरतपुर जिले के जिला एवं सेषन न्यायाधीष केषव कौषिक के द्वारा अन्य न्यायिक अधिकारीगण अखिलेष कुमार, प्रेमलता सैनी, कुन्तल जैन, प्रषान्त अग्रवाल, सीताराम मीणा, स्नेहा जाखड़, अजय कुमार शर्मा, सुमन सिंघल, अंषुमान सिंह खंगारौत, दीपिका सिंह, अंकिता चन्द्रावत, सुनील कुमार श्रद्धा शुक्ला, बीना सुवालका, बार एसोसिएषन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह, षिक्षा विभाग से प्रतियोगिता प्रभारी एवं वरिष्ठ शारीरिक षिक्षक विजय सिंह, षिक्षकगण, न्यायालय एवं प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं मीडियागण की उपस्थिति में किया गया।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए केषव कौषिक, जिला एवं सेषन न्यायाधीष, भरतपुर के द्वारा बताया गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण का यही प्रयास रहता है कि कोई भी व्यक्ति विधिक सहायता प्राप्त करने से वंचित नहीं रहे और समाज के प्रत्येक वर्ग एवं व्यक्ति को न्याय का अवसर मिले और इसी भावना के तहत आज संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
प्राधिकरण के सचिव अनुतोष गुप्ता के द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देष्य विषेष रूप से सक्षम बच्चों एवं समाज में विधिक जागरूकता पैदा करना है तथा उनके द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं, प्रतिभागियों एवं उनको दिए जाने वाले पुरस्कार के बारे में बताया गया। जिला स्तर पर आयोजित प्रत्येक प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागी को अनुतोष गुप्ता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर एवं वरिष्ठ शारीरिक षिक्षक विजय सिंह के द्वारा मैडल, नगद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिए गए। प्रत्येक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया जाएगा, जिसकी तिथि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के द्वारा नियत की जायेगी।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय