मनसा महाविद्यालय की छात्रा विनोद सैनी का कबड्डी के लिए हुआ वेस्ट जोन में चयन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय की टीम में करेगी वेस्ट जोन के लिए प्रतिनिधित्व
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव कस्बे में जमात के पास स्थित श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय की छात्रा व उदयपुरवाटी क्षेत्र की बेटी विनोद सैनी ने क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए पहली बार कबड्डी प्रतियोगिता के वेस्ट जोन में चयनित होने का सौभाग्य पाया। महाविद्यालय निदेशक डॉ ज्योत्सना सिखवाल ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा चल रहे अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए स्पोर्ट्स ऑफिसर पवन वर्मा के नेतृत्व में छात्राओं की एक कबड्डी टीम का गठन किया गया, जिसमें टीम का नेतृत्व महाविद्यालय की नियमित अध्यनरत छात्रा बिनोद सैनी द्वारा किया गया।
छात्रा बिनोद सैनी के बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित होकर विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ कुलदीप ढाका ने वेस्ट जोन के लिए जिस कबड्डी टीम का गठन किया उसमें छात्रा का भी चयन किया गया। यह चयनित टीम वेस्ट जोन की कबड्डी प्रतियोगिता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिनिधित्व करेगी। छात्रा बिनोद सैनी क्षेत्र के टोडपूरा निवासी है l जिसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, महाविद्यालय प्रबंधक सुशील बिजारनिया, प्राचार्या डॉ भावना शर्मा व अपने स्पोर्ट्स कोच पवन वर्मा को दिया जिनकी वजह से कड़ी मेहनत और लगन के साथ वह इस मुकाम तक पहुंच पाई। इस शुभ अवसर को लेकर महाविद्यालय में खुशी का माहौल है, महाविद्यालय प्रवक्ता सुरेश चौधरी, विकास सैनी, सुरेश खारडिया, राकेश सैनी, सुमन सैनी, कविता सैनी, ललिता सैनी आदि के द्वारा भी शुभकामनाएं दी गई।