वन विभाग का अवैध खनन के खिलाफ अभियान,ट्रैक्टर मय ट्राली जब्त
भरतपुर ,राजस्थान (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
उपवन संरक्षक भरतपुर एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी बयाना के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वनपाल नाका सीताछेड़ ने आज दिनांक 17-11-2024 को वैर-भुसावर रोड पर वन विभाग टीम को गस्त के दौरान एक ट्रैक्टर मय ट्राली मोरम से भरी हुई दिखाई दी ।जिसका पीछा कर छोकरबाड़ा के पास रोक कर वैध दस्तावेज मांगे जाने पर दस्तावेज नहीं होना बताया। जिसको वन विभाग की टीम ने जप्त किया । विभागीय कार्रवाई जारी है। जिससे अवैध खनन कर्ताओं मे हड़कंप मच गया । कार्यवाही में नरेश सैनी फॉरेस्टर, लखनसिंह ,रविंद्र सिंह ,हरिओम सैनी आदि स्टाफ मौजूद रहे।