ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में 250 प्रतिभागियों ने किया प्रदर्शन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव 2024 25 का आयोजन सोमवार को स्थानीय रांदड़ भवन में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति की प्रधान सुमिता भींचर उपस्थित रही। इस दौरान भींचर ने उपस्थित संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने, राज्य की दुर्लभ एवं लुप्त कला एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु ऐसे आयोजन होने चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी उगमाराम बड़ारड़ा उपस्थित है उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनाने पर ध्यान देना चाहिए।
सीबीईओ दीपक शुक्ला ने कहा कि आज हमारे युवाओं को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए, उन्हें समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा महोत्सव में 600 से अधिक रजिस्ट्रेशन किए गए जिनमें 250 संभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस दौरान रविराज सिंह राठौड़, शीशराम चिनानियां, संयोजक के रूप में प्रधानाचार्य उन्नति दिवान, नीरू राठौड़, डॉ. सीमा जोशी, ओमप्रकाश, मोहम्मद अय्यूब टांक, रामचंद्र, राजकुमार, गोपाल कुमार, निर्णायक सदस्य के रूप में श्रीमती नीलम राठौड़, ए.के. भाटी, शाहरुख अली, भंवर लाल, नरेश कुमार, हनुमान लाल वैष्णव, वासुदेव, मेघराज, कृष्णगोपाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।