गली मोहल्लों की नालियां कचरा जमा होने के कारण ब्लॉक, शहर मे कई जगह लगे गंदगी के ढेर
खैरथल (हीरालाल भूरानी) शहर को जिला मुख्यालय का दर्जा मिलने के बाद भी यहां के लोग सफाई व्यवस्था से बेहद आहत है। शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। विडंबना यह है की जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद में आयुक्त नहीं है। सिर्फ कामकाज चलाने के लिए किशनगढ़बास नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को अतिरिक्त चार्ज सौंपा हुआ है। उनकी उपस्थिति केवल कलक्टर की मीटिंग तक ही सिमित होती है। अगर कभी आये तो शाम को एक-आध घंटे बैठकर चले जाते है। जिसकी वजह से पूरे दिन परिषद में कर्मचारी भी अपनी सीटों से नदारद मिलते है। जिला मुख्यालय पर हाल ही में मानसून सत्र में विशेष ठेका छोड़कर बड़े नालों की सफाई का कार्य दिया गया था, लेकिन स्थिति पहले से ज्यादा बदतर बनी हुई है। क्षेत्र के गली मोहल्लों की नालियों में कचरा जमा होने से ब्लाक पड़ी है। मातौर रोड स्थित यूको बैंक के पास कचरा खुले में पड़ा रहता है। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक को समस्या से अवगत कराया लेकिन खैरथल-मुण्डावर सीमा विवाद बताकर अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते है।