बाघोली कनिष्ठ अभियंता विद्युत कार्यालय में प्री लिटीनेशन लोक अदालत शिविर आज
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के बाघोली गांव के जीएसएस पर कनिष्ठ अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय में बुधवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्री लिटीनेशन लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। उदयपुरवाटी के विद्युत सहायक अभियंता मंनफूल वर्मा ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि जीएसएस केपापडा,पचलंगी,बाघोली,मणकसास,जहाज, सराय, जोधपुरा आदि गांवों के उपभोक्ता मौके पर पहुंचकर अपनी पुराने बकाया बिल,बीसीआर की पुरानी बकाया राशि , कटे हुए बिजली के बकाया कनेक्शन की राशि आदि प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।