रिटायर्ड तहसीलदार मंगलचंद सैनी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
अखिल भारतीय सर्व धर्म महासभा(ट्रस्ट )के राष्ट्रीय अध्यक्ष टीकमचंद परिहार ने बड़ा गांव निवासी पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी को राज्य प्रशासनिक अधिकारी प्रकोष्ठ का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. l राष्ट्रीय अध्यक्ष परिहार ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए आशा व्यक्त की है कि आप आजीवन इस ट्रस्ट के नियमानुसार राष्ट्र से बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करते हुये जनहित परोपकारी कार्यों में तन मन धन से सहभागी रहेंगे. l
रिटायर्ड तहसीलदार मंगलचंद सैनी की नियुक्ति पर क्षेत्र के शुभचिंतकों व परिजनों ने खुशी जाहिर की है l सैनी ने कहा कि मैं ट्रस्ट के कार्यों को आगे बढाते हुए जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा l ध्यान रहे पूर्व तहसीलदार बड़ा गांव निवासी मंगलचंद सैनी पिछले कई सालों से समाज सेवा के कामों में भी लगे हुए हैं l रिटायर्ड तहसीलदार मंगल सिंह सैनी को राज्य प्रशासनिक अधिकारी पर प्रकोष्ठ का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों ने उन्हें बधाई प्रेषित किया l






