म्यूजियम में धूमधाम से मनाया बाबा का जन्मोत्सव
उदयपुरवाटी / बुगाला(सुमेर सिंह राव)
गणेशनारायण बावलिया बाबा का 178 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।भंवरसिंह शेखावत ने बताया कि इस दौरान हवेली में चिड़ावा के श्यामसुंदर योगी व श्यामसुंदर राणा ने एक से बढ़कर एक बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी।वही सामूहिक गणेश चालीसा का पाठ किया गया।अशोक कुमार सोनी व नरोत्तम लाल डांवर के नेतृत्व में 178 दीए जलाकर महाआरती की गई।पंडित राजेंद्र शास्त्री ने पूजा अर्चना की।उधर मन्दिर में केक काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया गया। बाबा की प्रतिमा की आकर्षक सजावट की गई।डीजे पर बजने वाले भजनों पर श्रद्धालु ओं ने नृत्य किया।इस दौरान नन्दकिशोर स्वामी, जुगलकिशोर वर्मा, मुरारीलाल शर्मा,विद्याधर सोनी,रामनिवास सोनी,कैलाशचन्द्र शर्मा,घीसाराम सेन,दामोदर,जनार्दन सोनी, अमित कुमार,भरत शर्मा गुगनराम शर्मा,राहुल,आलोक सोनी,धर्मेन्द्र सोनी,रमाकांत शर्मा,प्यारेलाल,गुलाब सिंह झाझड़िया,चितांक,कृष्णा सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे।