नदियों को सदा नीर दायिनी बनकर बहने दे - मीणा
थानागाजी,अलवर
थानागाजी कस्बे के नजदीक स्वामी विवेकानंद राजकीय मोडर्न स्कूल नाथूसर में जीवन जतन यात्रा के तहत् एल पी एस विकास संस्थान के पर्यावरणविद् राम भरोस मीणा ने बच्चों को बड़ते मीठे पानी की समस्या को लेकर बताया कि आज भूगर्भीय जल कों बनाएं रखने में जों सहायक है उन्हीं नदियां कों मार रहें हैं, क्षेत्र में बहने वाली नदियों को युवा पीढ़ी पहचानना भूल रहीं हैं, समाज और सरकार को चाहिए की उन्हें सदा नीरा बनकर बहने दे जिससे हमारे पीने योग्य मीठे जल की पूर्ति होती रहें साथ ही आने वाली पीढ़ियों को नदियों को देखने का अवसर मिल सके। वरिष्ठ अध्यापक जगदीश मीणा ने कहा कि प्रकृति द्वारा जों बुंदे हमें वर्षा के साथ प्राप्त होता है वो अम्रत तुल्य है उन्हें संजोकर रखना चाहिए। अध्यापक रविकुमार, ओमवीर ठाकुर छोटे लाल मीणा ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में महावीर कुमार, कृष्ण कुमार, सरिता धानुका, रूपचंद बेरवा विनिता शर्मा, कमलेश स्वामी सहित दो सो पच्चास छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा प्रधानाचार्य जयराम मीणा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं में पुस्तिकाएं ज्ञान के साथ चहुंमुखी विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम होने आवश्यक है और होने चाहिए।
- रामभरोस मीणा