बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,रामगढ़ के बीजवा में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
नौगांवा,अलवर (छगन चेतिवाल)
रामगढ़ तहसील के बीजवा गांव व आसपास क्षेत्र के किसानों ने बिजली विभाग वालों से परेशान होकर आने वाले सोमवार को एसडीएम के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया बिजली कर्मचारियों के समय पर फोन नहीं उठाने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, प्रशासन के समझाइस के बाद मामला शांत हुआ
रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के बीजवा गांव में सैकड़ो आकोशित ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर शनिवार को सुबह 11 बजे बीजवा बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन के दौरान यातायात प्रभावित हो गया जिसकी सूचना पर नौगांवा तहसीलदार मांगेराम मीणा और रामगढ़ थाना अधिकारी सवाई सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । जहां पर ग्रामीणों को समझाइए की गई समझाइस के बाद ही मामला शांत हुआ । बीजवा के पूर्व सरपंच जसवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती से किसानों की हालत खस्ता हुई पड़ी है । बार-बार बिजली कटौती के कारण फसल सूखने के कांगर पर खड़ी है । बिजली विभाग द्वारा ना तो दिन में बिजली दी जाती है ना ही रात में कई कई घंटों की कटौती के कारण किसानों के लिए परेशानी बनी हुई है । इसलिए किसानों ने बिजुआ बस स्टैंड पर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है । अधिकारियों के आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया । कारौली खालसा के इसराइल खान का भी कहना है कि बिजली कटौती से किसान बहुत परेशान है इसलिए किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है । अब तो प्रशासन के आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया है यदि हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा । तहसीलदार मांगेराम मीणा का कहना है कि बीजवा गांव में विरोध प्रदर्शन की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश कर विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया है ।